people did attack on family during creamation of dead body in fatehpur
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के कस्बे में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर उन्नांव जिले के सरवर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अंतिम संस्कार करवाया।