कांग्रेसी युवा नेता सह भावी प्रत्याशी-अजय दुबे ने क्षेत्र का दौरा किया।क्षेत्र दौरा के दौरान समस्या ही समस्या नजर आया

2019-10-17 12

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में समस्या के शिवाय कुछ नजर नहीं आता ।जी हां, मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा के कांग्रेसी लोकप्रिय युवा नेता सह भावी प्रत्याशी-अजय दुबे ने क्षेत्र का दौरा किया।क्षेत्र दौरा के दौरान समस्या ही समस्या नजर आया।लोकप्रिय नेता-अजय दुबे ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि बीजेपी की सरकार रही तो गरीबों तक उनका हक बिल्कुल नहीं पहुंचेगा।भ्रस्टाचार के अलावे बीजेपी में कुछ नहीं।उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से कब तक जूझते रहेंगे गरीब।अब जनता को जागरूक होने की जरूरत है।साथ ही कहा कि आपलोगों का सहयोग मिले तो विधायक बन कर विश्रामपुर विधानसभा के सभी जन समस्याओं से मुक्ति दिलाऊंगा।प्रत्येक गांवों में कहीं बिजली तो कहीं पानी तो कहीं अन्य कई समस्या सुनने को मिले।श्री दुबे ने प्रखण्ड के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया।उन्होंने जन समस्याओं से अवगत होते हुए बीजेपी सरकार पर कई तंज कसे।मौके पर -शिव सिंह,गौरी पाल, झरी प्रसाद, इमामुद्दीन खान, विजय राम, सफायत अंसारी, रमेश राम, बच्चा राम, लखन साव, शिवनारायण राम, विगू राम, अनील साव,प्रभा देवी, डिहरी सिंह, कमलेश सिंह, सुरेश सिंह,दीपक राम, चुनू दुबे, संदीप उपाध्याय, दीपू दुबे, मनोज दुबे, बिपिन यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Videos similaires