दिल्ली. एक युवक दिल्ली के चिड़ियाघर में ग्रिल लाघकर शेर के बाढ़े में घुस गया। युवक काफी देर तक शेर के सामने बैठा रहा। शेर भी युवक को घूरता रहा, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। चिड़ियाघर प्रशासन ने जानकारी मिलते ही युवक को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाला। डीएसपी साउथ ईस्ट ने बताया कि शेर के बाड़े में कूदे युवक का नाम रेहान है। 28 साल का यह युवक बिहार का रहने वाला है और मानसिक रूप से कमजोर है।