नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस में हुई 13 तोते की पेशी। ये तोते आईजीआई एयरपोर्ट पर उज्बेक नागरिक के पास मिले। इन तोतों को तस्करी के लिए ताशकंद ले जाया जा रहा था। पेशी के दौरान सभी तोतों की गिनती हुई। फिर कोर्ट ने इन्हें कैद से आजाद करने का आदेश सुनाया। वहीं, आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।