दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुई 13 तोतों की पेशी

2019-10-17 112

आपने कोर्ट में आरोपियों की पेशी होते तो ज़रुर सुनी होगी लेकिन क्या आपने 13 तोतों की पेशी होते सुना है कभी? ये अनोखा मामला दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का है जहां बुधवार को 13 तोतों को पेश किया गया और इनकी पेशी की वज़ह थी तस्करी. दरअसल इन नायाब तोतों की तस्करी करके उन्हें विदेश भेजा जा रहा था.