करवा चौथ व्रत में क्यों जरूरी है चांद के दर्शन

2019-10-16 2,310

लाइफस्टाइल डेस्क. करवा चौथ व्रत 17 अक्टूबर को है। इस व्रत में करवा माता, श्रीगणेश-कार्तिकेय और शिव-पार्वती की पूजा का विधान है। अलग-अलग क्षेत्रों में वहां की मान्यता और परंपरा के अनुसार ही पूजा होती है। लेकिन चांद का दर्शन व्रत का अहम हिस्सा है। पं. मनीष शर्मा से जानिए क्यों करते हैं चांद के दर्शन...