सिल्वर और डायमंड का कॉम्बिनेशन खूबसूरत और बजट फ्रेंडली भी
2019-10-16
198
- ऑर्नेट जूलरी डॉट कॉम की फाउंडर शैली कहती हैं कि गोल्ड की कीमतें बढ़ने के कारण इन दिनों सिल्वर जूलरी का ट्रेंड बढ़ा है। सिल्वर के साथ अमेरिकन डायमंड के कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है।
- यह काफी बजट फ्रेंडली भी है और लाइट वेट होने के कारण इसे दिनभर पहना जा सकता है। कई सेलिब्रिटीज भी सिल्वर जूलरी को पसंद कर रहे हैं।
- सिल्वर रिंग में रूबी का कॉम्बिशनेशन भी बेहतर ऑप्शन है। इसके साथ अमेरिकन डायमंड और सिल्वर बैंगल का मेल काफी खूबसूरत है। सिल्वर कोकटेल रिंग भी पसंद की जा रही हैं।
- डायमंड के साथ स्टड या झुमका भी कम बजट में यूनिक लुक देते हैं, जिन्हें मेटल से एलर्जी है वो सिल्वर जूलरी पहन सकती हैं।
- पसंद के मुताबिक, बड़े झुमके और डैंगलर्स भी चुन सकती हैं। सोलिटेयर एवरग्रीन जूलरी का हिस्सा रहा है, इसे सिंगल और मल्टीपल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस बार ईयरिंग्स में स्टड्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ये इंडियन लुक पर काफी फबते हैं साथ ही ये विंटेज लुक भी देते हैं।