बालों के लिए फ्लोरल बन और आंखों के लिए कलरफुल काजल 

2019-10-16 2


  • स्टाइल-एन-सीजर्स ब्यूटी सैलून की ओनर और ब्यूटीशियन रितु देसवाल के मुताबिक, मेकअप से पहले चेहरे पर क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। इसके बाद  एसेंशियल ऑइल की कुछ बूंदों को लगाकर हल्का का मसाज करें। 

  • इनदिनों शिमरी फाउंडेशन पसंद किया जा रहा है। लेकिन थोड़ा सिंपल लुक चाहिए है तो मैट-फिनिश फाउंडेशन इस्तेमाल कर करती हैं। सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं, बाद में पाउडर लगाएं। स्किन ऑइली है तो मेडिकेटेड पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन नॉर्मल या ड्राई है तो लूज या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। 

  • कॉन्टूरिंग की मदद चेहरे को शेप दे सकती हैं। ओवल फेस पर कॉन्टूरिंग की जरूरत नहीं होती लेकिन राउंड और स्क्वायर फेस पर कॉन्टूरिंग जरूर करें। यह करते वक्त ध्यान रखें कि चेहरे का कौन सा हिस्सा हाईलाइट करना है। 

  • चेहरा का खास फीचर हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल करें, जैसे गालों को हाईलाइट से उभार सकती हैं। कॉन्टूरिंग की मदद से फैटी चीक्स को स्लिम दिखा सकती हैं। इसी तरह नाक, चिन या जॉ-लाइन के साथ भी आप कॉन्टूरिंग करके हाईलाइट कर सकती हैं।

  • पाउडर की जगह लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करें क्योंकि ये नैचुरल लुक देता है और स्किन में अच्छे से एब्जॉर्ब होता है। इसके साथ पिंक ब्लश का ज्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि ये यंग लुक देता है। ब्लश के अलावा लिपस्टिक में भी पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कलर्ड कॉन्टैक्ट लेंसेस इस्तेमाल कर सकती हैं। इंडियन स्किन टोन पर हेजल या ब्राउन कलर भी अच्छा लगता है। आईब्रोज को अप-लिफ्ट ही रखें, ये यंग लुक देती हैं। आईशैडो के लिए ग्लिटर या कलरफुल आईशैडोज का इस्तेमाल कर सकती हैं।  

  • फॉल्स आई लैशज भी आंखों की खूबसूरती बढ़ाती हैं। आंखों को क्रिएटिव लुक देना चाहती हैं तो कलरफुल काजल का इस्तेमाल करें। इनदिनों कलरफुल मस्कारा ट्रेंड में हैं। ये पिंक, ग्रीन, पर्पल, ऑरेंज और रेड कलर में अवेलेबल हैं।

  • लिप्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लंपर्स का भी प्रयोग कर सकती हैं। ये टेम्परेरी होता है और इससे कुछ घंटों के लिए लिप्स का शेप बदल सकती हैं। लिप्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हफ्ते में एक बार लिप्स की स्क्रबिंग करें और मॉइश्चराइज करें। 

  • लिपस्टिक लगाने से पहले लाइनर से बाउंडरी बनाएं। करवाचौथ के लिए रेड, रसबेरी और पिंक कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। 

  • हेयर स्टाइल में अलग-अलग तरह के हैड पीसेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्लोरल एक्सेसरीज या फ्लोरल बन्स से बालों को नया लुक दे सकती हैं। इसके अलावा मैसी ब्रेड (मैसी चोटी) और मैसी बन रोमांटिक लुक देता है। आप चाहें तो कोई भी नीट हेयर स्टाल बनाकर सामने की तरफ कर्ली हेयर रख सकती हैं। 

  • स्लीक बन्स के साथ आप फ्लावर्स लगा सकती हैं। इसके लिए आर्टिफिशियल और नैचुरल फ्लावर्स ले सकती हैं। बालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना बेहतर है।

Videos similaires