पुणे. समर्थ नगर इलाके में एक ऑफिस में घुसकर तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने वहां मौजूद तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, यह हमला आर्थिक विवाद के चलते हुआ है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में इलाज जारी है। सोमवार रात में हुई यह पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।