हम अखंड कीर्तन से करेंगे फैसला का स्वागत : संत समाज

2019-10-16 73

वाराणसी. अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना की वाराणसी इकाई ने बुधवार को अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर में हवन पूजन किया। शिवसैनिकों ने कहा कि, भगवान राम सभी भारतीयों के लिए पूज्य हैं। वहां भव्य राम मंदिर हर भारतीयों का सपना है। वहीं, संत समाज ने राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने तक कीर्तन करने का निर्णय लिया। इसकी शुरूआत बुधवार को अस्सी स्थित रामजानकी मंदिर में अखंड कीर्तन पाठ से हो गई। 



 



रामजानकी मठ के महंत राम लोचन महाराज ने कहा कि, प्रभु को प्रसन्न करने का माध्यम कीर्तन है। इसी माध्यम से हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करेंगे। जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक कीर्तन चलता रहेगा। 



 



शिवसेना के उप राज्य प्रमुख अजय चौबे ने कहा कि, शिवसैनिक राम मंदिर के लिए कटिबद्ध शुरू से ही है। 40 वें दिन की सुनवाई में शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा। साक्ष्य है कि राम अनादिकाल से भारतीयों के पूज्य आराध्य हैं। हमे मंदिर वहीं चाहिए, जिसमें राम लला विराजमान हैं। तमाम पक्षकार अपनी बातों को रख रहे हैं। कोर्ट का फैसला सभी के हितों को देखते हुए ही आएगा।



 



आज कोर्ट में क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का 40वां दिन है। बुधवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो वकीलों ने हस्तक्षेप करने और दलीलें पेश करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यह अपील खारिज कर दी। उन्होंने कहा- बहुत हो चुका। आज शाम 5 बजे सुनवाई खत्म हो जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires