ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में शुरू से ही बड़ी एसयूवी के रूप में टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड एंडेवर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है। लेकिन इसके बाद इसमें इसुजू की एमयूएक्स व महिंद्रा की एल्टुरस जी4 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और धीरे-धीरे करके ये सेगमेंट काफी बड़ा हो गया और लोगों को मिले बेहतर विकल्प। इसमें एक गाड़ी स्कोडा के तरफ से अब सफलता हासिल कर रही है और वो है स्कोडा कोडियक। हमने नागपुर में कोडियक स्काउट को चलाया, आइए जानते हैं कि ये ऑफ रोड चरित्र वाली एसयूवी कैसी है। देखें वीडियो।