नवाजुद्दीन ने भगाए अक्षय के 'भूत'

2019-10-16 1

बॉलीवुड डेस्क। 'हाउसफुल-4' का नया गाना 'भूत राजा' रिलीज हो गया है। गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्षय कुमार के भूत भगाते दिख रहे हैं। यह एक फनी गाना है जिसमें कृति सैनन,कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख और बॉबी देओल भी डांस करते दिख रहे हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।