बॉलीवुड डेस्क। करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वुमन वांट 2' पर कल्कि कोचलिन मेहमान बनीं। दोनों ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में शो की शूटिंग की। इस दौरान मीडिया को पोज देने के लिए जब कल्कि और करीना साथ आईं तो करीना ने उनसे पूछा कि कितने महीने की प्रेग्नेंट हो? इसपर कल्कि ने करीना को जवाब दिया और कहा कि मैं 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं। करीना ने कहा-'वाह इतनी फिट हो, मैं तो प्रेग्नेंसी में मैं तो गाय की तरह दिखने लगी थी।'