दिल्ली में प्रदूषण पर NGT का केंद्र सरकार से सवाल किसानों को पराली जलाने से बचने के उपकरण पहले से मुहैया क्यों नहीं?

2019-10-16 37

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह दिल्ली में प्रदूषण very poor category में देखा गया है। बुधवार सुबह दिल्ली में PM 2.5 250 और PM10 350 के स्तर दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह दिल्ली में जिन इलाकों में प्रदूषण का स्तर का Very Poor category में रहा उनमें लोधी रोड़, आनंद विहार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मथुरा रोड़, धीरपुर के साथ नोएड़ा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम में हालत काफ़ी खराब है।

Videos similaires