बार्सिलोना. स्पेन में कैटेलोनिया की आजादी की मांग कर रहे 12 बड़े नेताओं को सजा सुनाए जाने के बाद प्रदर्शन तेज हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने रेलमार्ग और सड़कें जाम कर दीं। इससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा हुई। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कैटलोनिया के 12 नेताओं को देशद्रोह का दोषी ठहराकर 9 से 12 साल तक की सजा सुनाई है।