The Reserve Bank of India has given slightly relief to PMC bank account holders,RBI enhanced the withdrawal limit for customers for the beleaguered Punjab & Maharashtra Co-operative Bank to Rs 40,000, The limit earlier was Rs 25,000 per account.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को मामूली राहत दी है।। RBI ने कहा कि ग्राहक अपने खातों से कुल 40 हजार रुपये निकाल सकेंगे। इससे पहले तीन अक्तूबर को RBI ने 10 हजार रुपये की सीमा को बढ़ाकर के 25 हजार रुपये किया था।
#PMCBank # #PMCScam #PMCBankScam #RBI