रामलीला मंचों पर फूहड़ डांस

2019-10-15 3,505

फर्रुखाबाद/औरैया. इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रामलीला का आयोजन चल रहा है। जहां भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का कलाकारों द्वारा मंचन किया जाता है। लेकिन ये मंच अब फूहड़ता का पर्याय बन चुके हैं। ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद व औरैया जिले से सामने आया है। रामलीला मंच पर बार बालाओं से ठुमके लगवाए गए और नोट लुटाए गए। इस दौरान पुलिस वाले भी ऐसे अश्लील कार्यक्रम को देखते नजर आए। 

Videos similaires