सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे की काली कमाई पर लोकयुक्त की नज़र लगने से चिंतित उनकी धर्मपत्नी।आलोक कुमार खरे के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा। छतरपुर, इंदौर, 2 जगह रायसेन में टीम ने मारा छापा, छतरपुर स्थित आलोक खरे पिता लाल जी खरे के निवास पर भी चल रही कार्यवाही। भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम छतरपुर में कर रही कार्यवाही।