क्या BJP से चुनाव लड़ने की वजह से Tik Tok छोड़ देंगी Sonali Phogat? | Quint Hindi

2019-10-14 1

क्विंट हिंदी की चुनावी यात्रा पहुंची है हरियाणा. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार एक सीट हार-जीत के अलावा किसी और वजह से भी सुर्खियों में हैं. वो सीट है आदमपुर और यहां से बीजेपी की उम्मीदवार सोनाली फोगाट. टिकटॉक से लेकर चुनावी मैदान में सोनाली फोगाट की चर्चा है.