359वें कुल्लू दशहरा मेले का समापन

2019-10-14 160

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में 359वें अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। सात दिन चले इस मेले में देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचे। रथमैदान में 2200 बजंतरियों ने विश्व शांति के लिए देवधुन बजाई। इस देवधुन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। बजंतरी अलग-अलग देवी-देवताओं की वंदना में वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकार को कहते हैं।