Voting for Haryana and Maharashtra Legislative Assembly is scheduled on 21 October. In the election campaign, BJP, Congress and other parties have given full strength. But no party touched public issues. If we talk about the BJP government of both the states, then they are not worried about unemployment, inflation, economic slowdown, and the slowdown of the economy. The BJP is trying to come back to power only with the help of accused politics.
21 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार में बीजेपी, कांग्रेस से लेकर दूसरे दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन, किसी भी दल ने जनता के मुद्दों को नहीं छुआ। अगर बात दोनों राज्यों की बीजेपी सरकार की करें तो इन्हें बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक मंदी, अर्थव्यवस्था की खस्ताहालत की फिक्र नहीं है। सिर्फ आरोपी की राजनीति के सहारे बीजेपी सत्ता में दोबारा आने की कोशिश कर रही है।