रामलीला की क्यूट सीता मां ने जीत लिया सबका दिल

2019-10-14 1,339

सोशल मीडिया पर छाई क्यूट सीता मां। खुशी से झूमती सीता बनी बच्ची का वीडियो वायरल। नन्ही मां सीता ड्रम बीट्स पर नाच रही है। वहीं, राम-लक्ष्मण थोड़े गंभीर और शांत नजर आ रहे हैं। क्यूट बच्ची के डांस देख लोग डांस कर रहे हैं। वीडियो कहां का है, इस बारे में जानकारी नहीं है।