पिता से नाराज 12 वर्षीय किशोर कार लेकर भागा

2019-10-14 280

अहमदाबाद. इसनपुर से घोड़ासर की तरफ जाने वाले रास्ते पर 80-90 की स्पीड से कार लेकर निकले 12 साल के किशोर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें कार 2 एक्टिवा को 500 मीटर तक घसीटते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है।