कई दिन से लापता था लॉ का छात्र, मकान मालिक के कमरे में गड़ी मिली लाश

2019-10-14 1,190

landlord-did-murdered-of-law-student-in-ghaziabad

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कई दिनों से गायब लॉ के छात्र की हत्या कर मकान मालिक ने अपने घर में गाड़ दिया था। इलाके की पुलिस ने सोमवार की सुबह लापता लॉ का छात्र पंकज का शव मकान मालिक के घर के कमरे से 6 फीट गड्ढे से बाहर निकाला। हत्या का खुलासा होते ही आसपास इलाके में हड़कंप मच गया।

यह घटना साहिबाबाद के गिरधर एंक्लेव का है। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का पहला शक मकान मालिक पर जा रहा है, जिसका छात्र पंकज से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पंकज ने मकान मालिक से बात करके 15 दिन पहले घर खाली किया था। शुरुआती जांच में सामने आया कि कमरा खाली कराने और साइबर कैफे में हिस्सेदारी को लेकर मकान मालिक से पंकज का विवाद चल रहा था।

Videos similaires