Diwali के पहले ही Delhi-NCR में air pollution का स्तर खतरनाक । वनइंडिया हिंदी

2019-10-13 272

Neither the straw is being lit right now nor Diwali has come. Despite this, Delhi-NCR has reached alarming levels. Breathing in the air of Delhi on Sunday for the fourth consecutive day became unseen. Actually, Deepawali is more than ten days away. Despite this, Delhi's air has started poisoning. Smog and dust have put a breath on the skies of Delhi.

अभी ना तो पराली जलाई जा रही है और ना ही दीपावली आई है। बावजूद दिल्ली-एनसीआर की आवोहवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। लगातार चौथे दिन रविवार को दिल्ली की हवा में सांस लेना दुश्वार हो गया। दरअसल, दीपावली आने में अभी दस दिनों से ज्यादा का समय है। इसके बावजूद दिल्ली की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। दिल्ली के आसमान में स्मॉग और धूल ने सांस पर पहरा बिठा दिया है।

#DelhiNCR #OddEven #ArvindKejriwal #DelhiNCR