Mohan Bhagwat made a big statement about the objectives of the Rashtriya Swayamsevak Sangh in Odisha. According to Bhagwat, the aim of the Sangh is to bring it to a better tomorrow with change in India. For this, the whole society in the country will have to be interlinked. According to Bhagwat, the most happy Muslims in the world are in India.
मोहन भागवत ने ओडिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्यों को लेकर एक बड़ा बयान दिया। भागवत के अनुसार संघ का उद्देश्य भारत में परिवर्तन के साथ इसे बेहतर कल की ओर ले जाना है। इसके लिए देश में पूरे समाज को आपस में जोड़ना होगा। भागवत की मानें तो दुनिया में सबसे ज्यादा सुखी मुसलमान भारत में हैं।
#RSS #MohanBhagwat #BhagwatinOdisha