21वां अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का दूसरा दिन

2019-10-13 1,357

भोपाल. बारिश ने भले इंतजार कराया, लेकिन शहर के लोगों के दिल में बसे अभिव्यक्ति गरबा उत्सव में शिरकत करने के लिए उत्साह में कोई कमी नहीं रही। ये भोपाल का उत्साह और जुनून ही है कि शनिवार को यहां 15 हज़ार से ज्यादा लोग पहुंचे। इसमें प्रतिभागी तो सारे आए ही, जनरल सर्कल भी फुल रहा।