इंदौर हवाई अड्डे पर उतरा मध्य भारत का पहला कार्गो विमान, वॉटर सैल्यूट के साथ हुआ स्वागत

2019-10-13 33

स्पाइस जेट का कार्गो विमान दिल्ली से इंदौर पहुंचा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वॉटर सेल्यूट के साथ विमान का स्वागत किया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार फिलहाल 15 दिन के लिए प्रयोगिक तौर पर इस फ्लाइट को प्रारंभ किया गया है। स्पाइस जेट द्वारा इस कार्गो सेवा के लिए बोइंग 737 विमान का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी माल ढोने की क्षमता 20 टन है। कंपनी ने 25 अक्टूबर तक ट्रायल के रूप में यह सेवा प्रारंभ की है।

Videos similaires