बेल्लारी, कर्नाटक। अगर जंगल सफारी में अाप घूम रहे हों और शेर पीछे पड़ जाए तो जरूर आपकी जान पर बन आएगी। ऐसा ही बेल्लारी के अटल बिहारी जूलॉजिकल पार्क में हुआ। यहां पर्यटकों का ग्रुप खुली गाड़ी में सफारी कर रहे थे। तभी वहां बब्बर शेर आ गया और गाड़ी का पीछा करने लगा। इसके बाद ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाई। लेकिन शेर पीछे होने के बाद भी लगातार पीछा करता रहा।