ग्रीस. ब्रिटेन के फ्रेड स्वामित्व वाली 171 साल पुरानी ओल्सेन क्रूज लाइन्स का 22.5 मीटर चौड़ाई का एमएम ब्रीमर जहाज यूनान की 24 मीटर चौड़ी कोरिन्थ कैनाल से गुजर गया। यह नहर 6 किमी से ज्यादा लंबी है। इस दौरान जहाज और नहर के किनारों के बीच में तीन (डेढ़ मीटर) फीट का अंतर था। लेकिन इस सफर में वह किनारों से नहीं टकराया।
इस नहर से गुजरने वाला यह सबसे बड़ा जहाज है। जहाज की लंबाई 196 मीटर और चौड़ाई 22.5 मीटर है। इसका वजन 24 हजार टन है। यह रिकॉर्ड बनाने के दौरान इस पर 1200 यात्री सवार थे। खासियत यह रही कि इस जहाज को एक टगबोट ने खींचकर नहर पार कराया। ओल्सेन क्रूज लाइन्स ने कहा कि यह एक रोमांचक यात्रा थी। ओल्सेन के 171 साल के इतिहास ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए हमने यह उपलब्धि सब के साथ साझा की है।