मुंबई: 2020 तक पूरी तरह बंद हो जाएगी पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी

2019-10-12 74

मुंबई की सड़कों पर दौड़ती ये काली-पीली टैक्सी या यूं कहे की मुंबई शहर की पहचान बन चुकी प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी बहुत जल्द गायब होने वाली है. साल 2000 में इस टैक्सी का प्रोड्कशन बंद कर दिया गया था, जिसके बाद मुंबई में करीब 3000 टैक्सी चल रही थी. लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 50 के करीब रह गई है।

Videos similaires