In the middle of the day, the wife was killed by slapping on the road, the latest case is of Andela village under Mehroni area of Lalitpur district, where the husband came out of the house to catch a bus on the road to go to the wife's house. The dispute grew so much that the wife pushed her husband due to which the husband fell on the road, the husband died on the spot due to serious injury to his head.
दिनदहाड़े पत्नी ने बीच सड़क पर पटक कर की हत्या एकर- ताजा मामला ललितपुर जनपद के महरौनी क्षेत्र अंतर्गत अंडेला गांव का है जहां घर से निकले पति पत्नी कहि जाने के लिये सड़क पर बस पकड़ने के लिए आ रहे थे इसी बीच रास्ते में दोनों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने पति को धक्का मार दिया जिससे पति सड़क पर गिर गया पति के सिर पर गंभीर चोट आने से पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
#Husband #Wife #Murder #Road