Air India may face difficulties in the coming days. Air India may land on the ground. In fact, public sector oil companies have expressed their displeasure over non-payment of Air India dues. The companies have asked Air India to pay all dues by October 18. If Air India does not do so, the companies have warned to stop supplying fuel at six domestic airports.
आने वाले दिनों में एयर इंडिया को मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। हो सकता है कि एयर इंडिया जमीन पर लैंड कर जाए। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एयर इंडिया बकाए का भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताई है। कंपनियों ने एयर इंडिया को 18 अक्टूबर तक सारा बकाया चुकाने को कहा है। अगर एयर इंडिया ऐसा नहीं करती है तो कंपनियों ने छह घरेलू हवाई अड्डों पर ईंधन की सप्लाई रोकने की चेतावनी दी है।