Bareilly Man's Bike in Limelight for its unique feature . The bike of a Surma seller remains a topic of discussion these days. This bike does not start with kick or self start, but by gestures. This man has transformed the 1987 model Sooraj motorcycle into a wonder moving with his skill. He has balanced the motorcycle in such a way that he can not only leave it behind, but also do stunts on it.
एक सुरमा बेचने वाले की बाइक इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है । ये बाइक किक या सैल्फ स्टार्ट से नहीं बल्कि इशारों से स्टार्ट होती है । ईद ने 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को अपने हुनर से चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है. इन्होंने मोटरसाइकिल को इस तरह बैलेंस किया है कि ये न सिर्फ उसे हाथ छोड़ कर चला सकते हैं, बल्कि उस पर स्टंट भी कर लेते हैं.
#BareillyMan #BareillyManBike #BikeFeature