इंदौर. इस बरस बादलों के मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। बादलों के कारण देरी से गरबोत्सव की शुरुआत हुई। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए और फिर दोपहर और शाम को तेज बारिश हुई। एक पल लगा कि बारिश के कारण गरबा प्रेमियों को निराश होना पड़ेगा, लेकिन कुछ देर बाद बादल छंटे और यह महोत्सव अपने समय पर रात 8 बजे शुरू हुआ। अभिव्यक्ति की चिर-परिचित सिग्नेचर ट्यून बजते ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ गरबा शुरू कर दिया।