स्की लिफ्ट के तारों में उल्टा लटका प्लेन

2019-10-11 686

मिलान, इटली. लोम्बार्डी प्रांत में सिंगल इंजन वाला प्लेन स्की लिफ्ट की केबिल में फंसकर उल्टा लटक गया। 150 फीट की ऊंचाई पर तारों में प्लेन के उलझने से पायलट और टूरिस्ट विंग्स पर आकर बैठ गए। 90 मिनट के रेस्क्यू के बाद दोनों को बचाया जा सका। पायलट ने बताया कि संतुलन खो देने से प्लेन तारों में उलझ गया था।