बाघ का दहशत अभी समाप्त भी नही हुआ तबतक भालू ने दी दस्तक गौनाहा,संवाददाता:- मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल पंचायत के हरदी शाजहाँपुर गांव के दक्षिण पश्चिम सरेह में भालू के पग मार्क मिलने से ग्रामीण दहशत में है। इसकी जानकारी देते हुए हरदी शाहजहाँपुर

2019-10-11 7

बाघ का दहशत अभी समाप्त भी नही हुआ तबतक भालू ने दी दस्तक



गौनाहा,संवाददाता:- मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल पंचायत के हरदी शाजहाँपुर गांव के दक्षिण पश्चिम सरेह में भालू के पग मार्क मिलने से ग्रामीण दहशत में है। इसकी जानकारी देते हुए हरदी शाहजहाँपुर पुर निवासी प्रहलाद महतो बताते है कि हम अपने गन्ना काटने के लिए मजदूरों को अपने खेत मे भेजे थे।उसी दरमियान मज़दूरों ने कोई जानवर का पगमार्क देखा,मज़दूरों ने समझा कि ये बाघ का पगमार्क है।डरे और सहमे मजदूरों ने काम छोड़कर वापस आ गये ।इसकी सूचना प्रहलाद महतो के द्वारा वन विभाग को दिया गया।
सूचना पाकर वनकर्मियों ने ग्रामीणों के द्वारा बताए गये स्थल पर गये और ट्रेकिंग करना शुरू किए तो पता चला कि यहाँ बाघ का नही भालू का पगमार्क हैं l इधर गोबर्धना वन प्रक्षेत्र के रेंजर मानवेन्द्र चौधरी ने बताया कि लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद स्थल पर वनकर्मियों को ट्रेकिंग पर लगाया गया। ट्रेकिंग के दौरान भालू का पगमार्क मिला है।उसका बिट भी मिला है। जिसे भालू होने की पुष्टि की गई है। वनकर्मियों के द्वारा उसपर कड़ी नजर रखा जा रहा है ताकि उसका रुख जंगल के तरफ मोड़ा जाये।

Videos similaires