ब्रेकिंग न्यूज के दौरान LIVE TV पर आया एंकर बेटा

2019-10-11 1,426

न्यूज एंकर कर्टनी क्‍यूब के साथ लाइव टीवी पर अजीब वाकया हुआ। जब वह सीरिया में बमबारी की न्यूज दे रही थी। ठीक उसी वक्त उनका बेटा लाइव टीवी पर आ गया। लेकिन कर्टनी ने मुस्कराते हुए न्यूज पढ़ना जारी रखा। लाइव टीवी पर बच्चे को लाखों लोगों ने देखा लिया था। खुद चैनल ने भी वीडियो पोस्ट कर मजाकिया ट्वीट लिखा। उन्होंने लिखा- कई बार अप्रत्याशित ब्रेकिंग न्यूज आ जाती है। वो भी तब, जब आप खुद एक ब्रेकिंग न्यूज बता रहे हों

Videos similaires