लट्‌ठ से पीटते हुए पुलिस ने निकाला जुलूस

2019-10-11 325

खंडवा. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में बुधवार शाम घंटाघर क्षेत्र में मनीष कनाड़े की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पवन केशनिया, तरुण उर्फ अज्जू रायकवार, राहुल मेहरा और मोनू रायकवार निवासी बाहेती कॉलोनी को गिरफ्तार किया। जबकि आरोपी बादल शर्मा फरार है। गुरुवार शाम पुलिसकर्मी चारों आरोपियों को कोतवाली से न्यायालय तक पैदल जुलूस के रूप में लाठियों पीटते हुए ले गए। तीन आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि तरुण उर्फ अज्जू को एक दिन की रिमांड पर लिया है।

Videos similaires