अभिव्यक्ति गरबा का आगाज

2019-10-10 1,509

इंदौर. बारिश ने इंतजार तो कराया, लेकिन शहर के लाखों लोगों के दिलों में बसे अभिव्यक्ति गरबोत्सव के लिए उत्साह कम नहीं हुआ। गुरुवार को महालक्ष्मी नगर मैदान पर मध्यभारत के सबसे भव्य गरबोत्सव का आगाज हुआ। 50 हज़ार वॉट के साउंड सिस्टम पर प्रतिभागी सहित हजारों लोगों ने गरबा किया।