इमारत की चौथी मंजिल पर एक बच्चा खिड़की में फंस गया। 4 साल का बच्चा खिड़की के रॉडों से हवा में लटका हुआ था। बच्चे का सिर रॉड के ऊपर है और बाकी शरीर हवा में है। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया। पहले उसके सीने में रस्सी बांधी ताकि वह नीचे ना गिरे। इसके बाद कटर से रॉड को काटा गया।