Faf Du Plessis took a Blinder Catch to dismiss Cheteshwar Pujara. It was on a good length and was attacking the off-stump, Pujara pushed at it down the wrong line. It bounced extra off the deck, kissed the outside edge and Faf took it at first slip, diving to his left.
भारत की पारी के 51वें ओवर में कगिसो रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. रबाडा की गुड लेंथ डिलीवरी ऑफ़ स्टंप की तरफ जा रही थी. जिसे पुजारा ने हल्के से फर्स्ट स्लिप की तरफ धकेल कर गैप निकालना चाहा. मगर, फाफ डू प्लेसिस ने डाईव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया. इस तरह भारत को 163 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. बता दें, चेतेश्वर पुजारा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्के लगाए. '