Gear Up : ब्रेज़ा की शानदार वापसी

2019-10-10 1

देखें वीडियो और जानें किन वजहों से मारुति को मिली सफलता।



मारुति सुजुकी इंडिया की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटाराब्रेज़ा ने सितंबर माह में बिक्री के मामले में जबर्दस्त वापसी की है। कंपनी ने इसकी 10342 यूनिट की बिक्री की है।मारुति सुजुकी ने सितंबर में 10,362 ब्रेजा बेची। इस दौरान वेन्यू की बिक्री 7,942 यूनिट रही। शानदार स्कीम के चलते मारुति को मिली ये सफलता। ब्रेजा पर कंपनी ने5 साल/1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी का ऑफर दिया था।