Pakistan is not deterring its nefarious activities. Pakistan has once again violated ceasefire on LoC. The Indian Army has given a befitting reply to the continuous firing on the LoC by the Pakistan Army. The Indian Army, retaliating, has piled up an answer from Pakistan.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.पाकिस्तान ने एक बार फिर से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान सेना की ओर से एलओसी पर लगातार फायरिंग का भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक जवाब को ढेर कर दिया है.