'प्यार दो प्यार लो' गाने में नोरा के लटके-झटके

2019-10-10 8

बॉलीवुड डेस्क. 'मरजावां' का गाना 'प्यार दो प्यार लो' रिलीज हो गया है। गाने में नोरा फतेही जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आईं हैं। साथ ही इसमें फिल्म के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी झलक देखने को मिली है। यह गाना 1986 में आई फिल्म 'जांबाज' के गाने 'प्यार दो प्यार लो' का रिक्रिएशन है जिसमें रेखा नजर आई थीं। फिल्म 'मरजावां' 8 नवंबर को रिलीज होगी।