दुर्गा प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में सांप्रदायिक तनाव

2019-10-10 11,476

जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार सुबह मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़े जाने के बाद शहर में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। कई जगहों पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं हुई। 10 से ज्यादा दुकानों में आग लगा दी गई है। दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष कुमार, एएसपी पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। रैपिड एक्शन फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। ऐहतियात के तौर पर कई इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Videos similaires