टाइटल ट्रैक पर जमकर नाचे सनी-रुखसार
2019-10-10
3
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'भंगड़ा पा ले' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। गाने में सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन ने जमकर डांस किया है। गाना 1995 में आई फिल्म 'करण-अर्जुन' के गाने 'भंगड़ा पा ले' का रिक्रिएशन है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।