विश्व मानसिक दिवस रैली

2019-10-10 278

जनता में मनोरोग के प्रति जागरूकता फैलाने व आत्महत्या जैसे विचारों को रोकने के उद्देश्य से विश्व मानसिक दिवस पर इंदौर में गुरुवार को एक रैली निकाली गई । जिसमें चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया मानसिक चिकित्सालय विभागाध्यक्ष डॉ आर एम राजदार ने बताया कि विश्व मानसिक दिवस पर गुरुवार को शहर के मधुमिलन चौराहा स्थित जवाहर लाल प्रतिमा से गीता भवन चौराहा होते हुए वापस मधु मिलन तक एक रैली का आयोजन किया गया।

Videos similaires