खंडवा. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में बुधवार शाम घंटाघर क्षेत्र में नाचते समय चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें कंचननगर निवासी मनीष कनाडे की हत्या कर दी। डाॅक्टराें के मुताबिक चाकू लगने से फेफड़े फट गए और उसकी माैत हो गई। किसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों में विवाद कई दिनों से चल रहा था। आरोपी ने मृतक को उसके घर जाकर भी धमकी दी थी। मामले में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है।