पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का बयान आज सोशल मीडिया के जरिए समाज को बाटा जा रहा है , दिग्विजयसिंह ने कहा देश सब का सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है आज भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है , देश मे रोजगार नही , ये चिंता का विषय है प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बेगर साधा निशाना कुछ लोगो ने राष्ट्रीयवादी होने की जिम्मेदारी ली है अगर कोई नकारात्मक बोले तो देश द्रोही कहलाये जाते है देश को आजादी दिलाने महात्मा गांधी के हत्यारे को देश भक्त बोलेंगे तो ये देश के लिए शर्मशार हैं दिग्विजयसिंह ने दीपावली के पहले माँ लक्ष्मी से लगाई गुहार हे माँ कृपा करो और देश की अर्थव्यवस्था को ठीक कर देश का कल्याण करो